जम्‍मू कश्‍मीर: सांबा जिले में अंतर्राष्‍ट्रीय सीमा से एक किलोमीटर के दायरे में रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक रात्रि कर्फ्यू

जम्‍मू कश्‍मीर: सांबा जिले में अंतर्राष्‍ट्रीय सीमा से एक किलोमीटर के दायरे में रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक रात्रि कर्फ्यू

जम्‍मू कश्‍मीर में प्रशासन ने जम्‍मू डिविजन के सांबा जिले में अंतर्राष्‍ट्रीय सीमा से एक किलोमीटर के दायरे में रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगा दिया है। सीमा सुरक्षा की जिला स्‍तर की स्‍थायी समिति की बैठक के दौरान सीमा सुरक्षा बल-बीएसएफ ने अपनी ड्यूटी को अच्‍छी तरह से करने के लिए सीमा क्षेत्र में रात्रि कर्फ्यू लगाने के मुद्दे को उठाया। सांबा जिले के उपायुक्‍त ने अंतर्राष्‍ट्रीय सीमा पर रात्रि कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया है। आदेश में बीएसएफ द्वारा सीमा पर बेहतर नियंत्रण और निर्बाध कार्य सुनिश्चित करने की बात कही गयी है। आदेश में सीमा क्षेत्र के निकट नापाक गतिविधियों को रोकने और विशेष रूप से अंतर्राष्‍ट्रीय सीमा के एक किलोमीटर के क्षेत्र में लोगों की आवाजाही को नियंत्रित करने की बात भी कही गयी है। इस आदेश यह भी कहा गया है कि किसी व्‍यक्ति या समूह के सांबा जिले की अंतर्राष्‍ट्रीय सीमा के एक किलोमीटर के क्षेत्र में रात नौ बजे से सुबह 6 बजे तक आने जाने की मनाही होगी। अगर कोई व्‍यक्ति इस आदेश की अवहेलना करता पाया गया तो उससे कानून के अनुसार निपटा जायेगा।

Related posts

Leave a Comment