कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपने 39 उम्‍मीदवारों की पहली सूची जारी की

कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपने 39 उम्‍मीदवारों की पहली सूची जारी की

कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपने 39 उम्‍मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल की अपनी वर्तमान लोकसभा सीट वायनाड से, शशि थरूर तिरूवनंतपुरम से और के सी वेणुगोपाल अलपुझा से चुनाव लड़ेंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge की अध्यक्षता में आयोजित ‘केंद्रीय चुनाव समिति’ की बैठक में लोकसभा चुनाव, 2024 के लिए 39 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए। pic.twitter.com/jOQk3rycwG

— Congress (@INCIndia) March 8, 2024

छत्तीसगढ में पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव और ज्‍योत्‍सना महंत कोरबा सीट से पार्टी उम्‍मीदवार होंगे। मेघालय में शिलांग लोकसभा सीट से विन्‍सेंट एच पाला चुनाव मैदान में होंगे। पार्टी ने छत्तीसगढ की छह, कर्नाटक की सात, केरल की सोलह, तेलंगाना की चार, मेघालय की 2 और नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा तथा लक्षद्वीप की एक-एक सीट से उम्‍मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। उम्‍मीदवारों के नामों को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने अंतिम रुप दिया।

Related posts

Leave a Comment