भारतीय रिज़र्व बैंक का कहना है कि अनिश्चित बाहरी कारणों के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था लगातार मज़बूती दिखा रही है और उच्च वृद्धि दर्ज करने के लिए तैयार है। आरबीआई के अक्तूबर बुलेटिन में कल कहा गया कि क्षमता उपयोग और घरेलू माँग के संकेतकों ने सुधार के संकेत दिए हैं।
भारतीय रिज़र्व बैंक ने कहा कि संकेतक शहरी माँग में सुधार और ग्रामीण माँग में मज़बूती की ओर इशारा करते हैं। मुख्य उपभोक्ता मूल्य सूचकांक – सीपीआई मुद्रास्फीति सितंबर में तेज़ी से कम हुई, जो जून 2017 के बाद से सबसे कम है। आरबीआई के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि मुद्रास्फीति में नरमी ने मौद्रिक नीति को मूल्य स्थिरता के प्राथमिक लक्ष्य से समझौता किए बिना विकास को समर्थन देने के लिए ज़्यादा गुंजाइश दी है।
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने 2025 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद- जीडीपी वृद्धि अनुमानों को 20 आधार अंकों से बढ़ाकर 6 दशमलव 6 प्रतिशत कर दिया है। आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन ने भी वर्ष 2025 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि अनुमानों को 40 आधार अंकों से संशोधित कर 6 दशमलव 3 प्रतिशत से 6 दशमलव 7 प्रतिशत कर दिया है।