भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शशिकांत दास ने मुम्बई में संवाददाता सम्मेलन में जी-20 में रिजर्व बैंक की भूमिका को स्पष्ट करते हुए बताया कि इसमें दो तरीकों से काम किया जाएगा। एक फाइनेंस ट्रैक और दूसरा शेरपा ट्रैक। फाइनेंस ट्रैक में बैंक, डिजिटल भुगतान तथा बैंकिंग सेवाओं पर चर्चा करेगा और शेरपा ट्रेक में कई अन्य मुद्दों पर विचार किया जाएगा। इनमें शामिल हैं -जलवायु परिवर्तन, ग्लोबल वार्मिंग, सामुदायिक स्वास्थ्य और प्रौद्योगिकी। उन्होंने कहा कि जी-20 की अध्यक्षता भारत को विश्व में बड़ी भूमिका निभाने का एक अवसर है।
RBI गवर्नर शशिकांत दास ने G-20 में रिजर्व बैंक की भूमिका स्पष्ट की
