NIA ने कनाडा स्थित सूचीबद्ध आतंकवादी अर्शदीप ढल्ला के दो करीबियों को गिरफ्तार किया

NIA ने कनाडा स्थित सूचीबद्ध आतंकवादी अर्शदीप ढल्ला के दो करीबियों को गिरफ्तार किया

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने कनाडा स्थित सूचीबद्ध आतंकवादी अर्शदीप ढल्ला के दो करीबियों को आज गिरफ्तार किया। इन वांछित आरोपियों को इन्दिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया गया जब वे फिलीपीन्स के मनीला से दिल्ली पहुंचे थे। इन दोनों की पहचान अमृतपाल सिंह उर्फ ऐमी तथा अमृतक सिंह के रूप में की गई है। ये दोनों पंजाब के रहने वाले हैं।

NIA NABS 2 WANTED ASSOCIATES OF CANADA BASED ‘LISTED TERRORIST’
ARSH DHALLA ON ARRIVAL FROM MANILA pic.twitter.com/dnSMugaZzE

— NIA India (@NIA_India) May 19, 2023

देश में प्रतिबंधित गुटों की अवैध तथा हिंसक गतिविधियों से जुडे मामलों में इन दोनों आरोपियों के खिलाफ एनआईए की दिल्ली अदालत ने गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इनके खिलाफ पंजाब में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। एनआईए ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं तथा गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत पिछले वर्ष बीस अगस्त को स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया था।

एनआईए की जांच में पाया गया है कि आरोपी प्रतिबंधित आतंकवादी गुट खालिस्तान टाइगर फोर्स के लिए धन जुटाने और सीमापार से हथियारों, गोला-बारूद तथा विस्फोटकों की तस्करी की आपराधिक साजिश में शामिल थे। ये दोनों आतंकवादी भारत में खालिस्तान टाइगर फोर्स की हिसंक गतिविधियों को बढावा देने के लिए आतंकवादी अर्शदीप सिंह ढल्ला के लिए काम कर रहे थे।

Related posts

Leave a Comment