ISSF विश्वकप में निशानेबाजी में भारत को दो स्वर्ण पदक

ISSF विश्वकप में निशानेबाजी में भारत को दो स्वर्ण पदक

मिस्र के काहिरा में विश्‍वकप निशानेबाजी प्रतियोगिता में भारत ने आज दो स्‍पर्ण पदक जीते। 10 मीटर एयर राइफल मिक्‍स्‍ड टीम और 10 मीटर एयर पिस्‍टल मिक्‍स्‍ड टीम स्‍पर्धा में भारत को यह सफलता मिली। भारत की नरमदा नितिन राजू और रूद्राक्ष बालासा‍हेब पाटिल की टीम ने फाइनल में हंगरी के एस्‍टर डेनिस और इस्‍टवन पेनी को 6 के मुकाबले 16 अंकों से पराजित कर एयर राइफल मिक्‍स्‍ड टीम में स्‍वर्ण जीता।

10 मीटर एयर पिस्‍टल मिक्‍स्‍ड टीम स्‍पर्धा में भारत की रिधम सांगवान और वरूण तोमर ने सर्बिया की जोराना अरूनोविच और डेमिर मिकेक को 10 के मुकाबले 16 अंक से पराजित किया।

Related posts

Leave a Comment