ISRO की वाणिज्यिक शाखा In-Space ने बताया है कि PSLV कक्षीय अनुप्रयोग मॉड्यूल POEM-2 सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में प्रयोग कर रहा है

ISRO की वाणिज्यिक शाखा In-Space ने बताया है कि PSLV कक्षीय अनुप्रयोग मॉड्यूल POEM-2 सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में प्रयोग कर रहा है

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की वाणिज्यिक शाखा इन-स्‍पेस ने बताया है कि पी एस एल वी कक्षीय अनुप्रयोग मॉड्यूल पोयम-2 सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में प्रयोग कर रहा है। इन-स्‍पेस के तकनीकी निदेशक राजीव ज्‍योति ने कहा कि पोयम-2 और अन्‍य सात उपग्रह अंतरिक्ष में ठीक काम कर रहे हैं। इनमें गैर-सरकारी कम्‍पनियों के उपग्रह शामिल हैं। इनसे प्राप्‍त आंकडे भविष्‍य में नए अवसर के द्वार खोलेंगे।

उन्‍होंने कहा कि इन-स्‍पेस ने हैदराबाद स्थित ध्रुव स्‍पेस, बैंगलुरू के बेलाट्रिक्‍स एयरोस्‍पेस और बैंगलुरू की ही इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ एस्‍ट्रोफिजिक्‍स तथा तिरूवनंतपुरम के भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान और तकनीकी संस्‍थान को तकनीकी और संचालन सहयोग प्रदान कर रहा है। पी एस एल वी – सी55 रॉकेट से इन उपग्रहों को श्रीहरिकोटा से 22 अप्रैल को अंतरिक्ष में भेजा गया था।

Related posts

Leave a Comment