G7 देशों के स्वास्थ्य मंत्रियों ने पूरे विश्व में फैल रहे कोविड वायरस के नये और अत्यंत संक्रामक वैरियंट ओमिक्रॉन की रोकथाम के लिए तत्काल कदम उठाने की अपील की है। G7 स्वास्थ्य मंत्रियों ने एक आपात बैठक में विचार-विमर्श के बाद संयुक्त वक्तव्य जारी किया।
संयुक्त वक्तव्य में कहा गया है कि वैश्विक समुदाय के समक्ष इस नये वैरियंट का खतरा है और इससे निपटने के लिए तत्काल कार्रवाई जरूरी है। वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के महत्व पर जोर देते हुए उन्होंने अपनी अंशदान प्रतिबद्धता के साथ शोध और विकास के लिए सहयोग का संकल्प लिया। G7 स्वास्थ्य मंत्रियों ने इस वैरियंट का पता लगाने और आगाह करने के लिये दक्षिण अफ्रीका की सराहना की।