DRDO और भारतीय नौसेना ने इंटरसेप्‍टर बैलिस्‍टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया

DRDO और भारतीय नौसेना ने इंटरसेप्‍टर बैलिस्‍टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया

DRDO और भारतीय नौसेना ने इंटरसेप्‍टर बैलिस्‍टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। यह परीक्षण कल ओडिसा के पास बंगाल की खाडी में नौसेना प्‍लेटफॉर्म से किया गया। इस परीक्षण का उद्देश्‍य शत्रु मिसाइल को बीच में ही नष्‍ट करना है। इससे भारत, रक्षा मिसाइल के क्षेत्र में कुछ प्रमुख देशों के समूह में शामिल हो गया है। रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि इससे पहले रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने जमीन से मार करने वाली बैलिस्‍टिक रक्षा मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इस अवसर पर रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन, नौसेना और सम्‍बद्ध उद्योगों को इस सफल परीक्षण के लिए बधाई दी। संगठन के अध्‍यक्ष डॉक्‍टर समीर वी कामथ ने कहा कि भारत अति-उन्‍नत नेटवर्क आधारित प्रतिरोधी रक्षा मिसाइल प्रणाली में आत्‍मनिर्भर हो गया है।

Related posts

Leave a Comment