रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने गुजरात के गांधीनगर में 12वें डेफएक्सपो के ‘बंधन’ समारोह के दौरान 13 उद्योगों को डीआरडीओ द्वारा विकसित 10 प्रौद्योगिकियों के लिए प्रौद्योगिकी हस्तांतरण (टीओटी) हेतु 16 लाइसेंसिंग समझौते सौंपे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने समारोह की अध्यक्षता की, जिसमें कुल 451 समझौता ज्ञापन, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण समझौते और उत्पाद लॉन्च हुए। इन 451 में से 345 समझौता ज्ञापन, 42 प्रमुख घोषणाएं, 46 उत्पाद लॉन्च और 18 टीओटी थे।
इनमें गुजरात का योगदान 28 एमओयू और एक उत्पाद लॉन्च का था । इसमें 1.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश की परिकल्पना की गई है । भारतीय वायु सेना और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने 6,800 करोड़ रुपये के 70 एचटीटी-40 स्वदेशी ट्रेनर विमानों के लिए एक अनुबंध किया ।
डीआरडीओ द्वारा हस्तांतरित प्रौद्योगिकियां इलेक्ट्रॉनिक्स, लेजर प्रौद्योगिकी, आयुध, सामग्री विज्ञान, लड़ाकू वाहन, नौसेना प्रणाली और सेंसर आदि के क्षेत्र से हैं । उत्पादों में हैंडहेल्ड ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार (जीपीआर), अनएक्सप्लोडेड ऑर्डनेंस हैंडलिंग रोबोट (यूएक्सओआर), सेमी सॉलिड मेटल (एसएसएम) प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी फ़ॉर एल्यूमिनियम अलॉयज़, हाई ऑक्सीडेटिव एंड थर्मल स्टेबिलिटी ऑइल (डीएमएस हॉट्स ऑयल- I), लड़ाकू वाहनों के लिए न्यूक्लियर शील्डिंग पैड, एंटी-टैंक एप्पलीकेशन के लिए 120 मिमी टेंडम वारहेड सिस्टम, हाई एनर्जी मटेरियल (टीएनएसटीएडी), लेजर -बेस्ड एंड गेम फ्यूज, मल्टी-केडब्ल्यू लेजर बीम डायरेक्टिंग ऑप्टिकल चैनल (बीडीओसी), शक्ति ईडब्ल्यू सिस्टम इत्यादि ।
यह उच्च-प्रौद्योगिकी उत्पाद सरकार के ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान को गति प्रदान करेंगे और सशस्त्र बलों की अभियानगत क्षमताओं को बढ़ाने के अलावा, आत्मनिर्भरता के माध्यम से रक्षा विनिर्माण क्षेत्र को बढ़ावा देंगे ।
गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, रक्षा सचिव डॉ अजय कुमार और रक्षा विभाग के ओएसडी गिरिधर अरमाने समारोह में शामिल होने वाले लोगों में से थे ।