केन्द्रीय माध्यिमक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की परीक्षाएं आज सुबह साढ़े दस बजे शुरू होंगी। बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं इस वर्ष 15 फरवरी से पांच अप्रैल के बीच होनी हैं। इससे पहले, CBSE ने कहा था कि जे.ई.ई. मुख्य परीक्षा समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए ही बारहवीं कक्षा की परीक्षा तिथियां तय की गई हैं। सीबीएसई के अनुसार, इस वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं के लिए कुल 21.8 लाख विद्यार्थियों ने 10वीं कक्षा के लिए और 12वीं कक्षा के लिए 16.9 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। बोर्ड परीक्षाएं देश भर में सात हजार 200 से अधिक केंद्रों और दुनिया भर के 26 देशों में आयोजित की जाएगी। दसवीं कक्षा की परीक्षा 76 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी और 21 मार्च को समाप्त होगी। 12वीं कक्षा की परीक्षा कुल 115 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी और 5 अप्रैल को समाप्त होगी। इसके अतिरिक्त, बोर्ड ने छात्रों को इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के उपयोग न करने की भी चेतावनी दी है।
CBSE की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं आज से शुरू
