केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो-(CBI) ने आबकारी नीति घोटाले में दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के सहयोगी और आम आदमी पार्टी के संपर्क प्रमुख विजय नायर को गिरफ्तार किया है। नई दिल्ली में कल, सीबीआई मुख्यालय में पूछताछ के बाद नायर को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में मनीष सिसोदिया और विजय नायर सहित 15 व्यक्तियों पर एफआईआर दर्ज की गई है। नायर को आबकारी लाइसेंस आबंटन की साजिश रचने में कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई का आरोप है कि एक शराब कंपनी के मालिक से विजय नायर के जरिए रिश्वत ली गई।
सीबीआई ने बताया कि नायर मुम्बई स्थित ईवेंट मैनेजमेंट कंपनी ऑनली मच लाउडर का पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी है।
 
			 
                             
                            