रेल मंत्रालय ने पंजाब के फिरोजपुर छावनी से दिल्ली के लिए एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाडी चलाने का प्रस्ताव रखा

रेल मंत्रालय ने पंजाब के फिरोजपुर छावनी से दिल्ली के लिए एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाडी चलाने का प्रस्ताव रखा

रेल मंत्रालय ने पंजाब के फिरोजपुर छावनी से दिल्ली के लिए एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाडी चलाने का प्रस्ताव रखा है। नई दिल्ली में संवाददाता सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि वर्तमान में पंजाब में पांच वंदे भारत रेलगाडियां चल रही हैं, जो राज्य के सात जिलों में जाती हैं। उन्होंने बताया कि पिछले ग्यारह वर्षों में पंजाब के रेल बजट में 24 गुना वृद्धि की गई है।

2014 से पहले मात्र 225 करोड रुपए का रेलवे का बजट मिलता था। मोदी जी आके उसको कई गुना करके आज करीब पांच हजार चार सौ करोड रुपए का मोदी जी बजट देते हैं पंजाब को मैं प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जी का बहुत-बहुत धन्‍यवाद दूंगा जिन्‍होंने पंजाब के लिए 24 गुना बजट बढ़ाया।

अश्विनी वैष्‍णव ने बताया कि सरकार ने 443 करोड़ रुपये की लागत वाली राजपुरा-मोहाली नई रेल लाइन को मंजूरी दे दी है।

Related posts