प्रधानमंत्री ने भोपाल से दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया

प्रधानमंत्री ने भोपाल से दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्‍यप्रदेश में भोपाल से नई दिल्‍ली वंदेभारत एक्‍सप्रेस को रानी कमलापति रेलवे स्‍टेशन से आज रवाना किया। यह देश की ग्‍यारहवीं वंदेभारत रेलगाडी है। यह भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्‍टेशन से नई दिल्‍ली के हजरत निजामुद्दीन स्‍टेशन के बीच चलेगी। इस अवसर पर मध्‍यप्रदेश के राज्‍यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और रेलमंत्री अश्विनी वैष्‍णव उपस्थित थे। रेलमंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने कहा कि मध्‍यप्रदेश में रेलवे के विकास के लिए प्रधानमंत्री का स्‍पष्‍ट दृष्टिकोण है। राज्‍य के लिए रेल बजट में 21 गुना वृद्धि की गई है और यह 13 हजार 607 करोड रुपये रखी गई है। उन्‍होंने बताया कि मध्‍यप्रदेश में 84 हजार करोड रुपये की रेल परियोजनाएं शुरू की गई हैं। उन्‍होंने कहा कि रानी कमलापति रेलवे स्‍टेशन विश्‍वस्‍तरीय रेलवे स्‍टेशन हैं, ऐसे बारह सौ रेलवे स्‍टेशनों का देश में निर्माण किया जाएगा। इनमें से 80 मध्‍यप्रदेश में होंगे।

वंदेभारत ट्रेन अत्‍याधुनिक सुविधाओं वाली ट्रेन है, इसका विकास और डिजाइन देश में ही किया गया है। इस रेलगाडी में संघातरोधी कवच प्रणाली लगाई गई है। इसके अलावा सीसी टीवी कैमरे से लैस है। इसमें आपात स्थिति में यात्री ड्राइवर से सीधे बात कर सकता है। नई वंदेभारत ट्रेन सात सौ एक किलोमीटर की दूरी साढे सात घंटे में पूरी कर लेगी। यह शनिवार को छोडकर सप्‍ताह में प्रतिदिन चलेगी।

Related posts

Leave a Comment