भारत की पी. वी. सिंधु और एच. एस. प्रणय स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला और पुरूष सिंगल्स फाइनल में पहुंच गए हैं। महिला सिंगल्स सेमीफाइनल में पूर्व विश्व चैंपियन सिंधु ने थाइलैंड की सुपानिदा केटथोंग को पराजित किया। पुरूष सिंगल्स सेमीफाइनल में प्रणय ने इंडोनेशिया के एंथनी सिनिसुका गिंटिंग को हराया। प्रणय ने क्वार्टर फाइनल में पी. कश्यप को पराजित किया था। एक अन्य सेमीफाइनल में किंदाबी श्रीकांत को हार का सामना करना पड़ा।
भारत के एच.एस. प्रणय और पी.वी. सिंधु स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में