पठानकोट में सेना शिविर के त्रिवेणी गेट के नजदीक आज सुबह विस्‍फोट हुआ

पठानकोट में सेना शिविर के त्रिवेणी गेट के नजदीक आज सुबह विस्‍फोट हुआ

पंजाब के पठानकोट में धीरापुल स्थित सेना शिविर के त्रिवेणी गेट के नजदीक आज सुबह विस्‍फोट की एक घटना की खबर है। रक्षा सूत्रों ने बताया कि दो मोटरसाइकिल सवार ने इलाके से गुजर रही बारात पार्टी पर हथगोला फैंका। हालांकि किसी के घायल होने की खबर नहीं है। इस घटना के बाद पठानकोट में सभी चैक पोस्‍ट पर अलर्ट घोषित कर दिया गया है। पठानकोट के वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक सुरेन्‍द्र लांबा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और सीसी टीवी फुटेज देखे जा रहे हैं।

Related posts

Leave a Comment