37वें राष्ट्रीय खेल गोवा में औपचारिक रूप से 26 अक्टूबर से शुरू होंगे

37वें राष्ट्रीय खेल गोवा में औपचारिक रूप से 26 अक्टूबर से शुरू होंगे

37वें राष्ट्रीय खेल गोवा में औपचारिक रूप से 26 अक्‍तूबर से शुरू होंगे। आज से बैडमिंटन स्‍पर्धाएं शुरू हो गई हैं। गोवा पहली बार इन खेलों का आयोजन कर रहा है। पिछली बार खो-खो और मलखम खेलों को पहली बार राष्‍ट्रीय खेलों में शामिल किया गया था।

इस बार इन खेलों में रिकार्ड 43 स्‍पर्धाएं होंगी। बीच फुटबॉल, रोल बॉल, गोल्‍फ, सेपकटकरॉ स्‍पर्धाओं को इस वर्ष राष्‍ट्रीय खेलों में शामिल किये गए हैं। साइकिलिंग और गोल्‍फ स्‍पर्धाएं दिल्‍ली में होंगी इन खेलों में 10 हजार से अधिक एथेलिटों के भाग लेने की उम्‍मीद है।

पिछली बार गुजरात 61 स्‍वर्ण पदक सहित कुल 128 पदक लेकर पहले स्‍थान पर था। महाराष्‍ट्र 140 पदक के साथ दूसरे और हरियाण तीसरे नम्‍बर पर था।

इस बीच, हरियाणा की नेटबॉल की महिला और पुरुष की टीमें गोवा पहुंच गई हैं।

Related posts

Leave a Comment