सूडान में सेना के तख्तापलट के बाद सड़कों पर विरोध प्रदर्शन जारी

सूडान में सेना के तख्तापलट के बाद सड़कों पर विरोध प्रदर्शन जारी

सूडान में सेना के तख्‍ता पलट के बाद सड़कों पर विरोध प्रदर्शन जारी है। राजधानी खारतूम में प्रदर्शनकारियों ने सेना विरोधी नारे लगाते हुए सड़कों अवरूद्ध कर दिया है। तख्‍ता पलट का नेतृत्‍व करने वाले जनरल अब्‍देल फतह बुरहान ने कल सरकार को बर्खास्‍त कर राजनैतिक नेताओं को गिरफ्तार कर आपातकाल लगा दिया। प्रदर्शनकारी भीड़ पर सैनिकों की गोलीबारी में दस लोगों की मृत्‍यु हो गई है। जनरल बुरहान आज मीडिया को संबोधित करेंगे।

संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद आज सूडान संकट पर चर्चा करेगा। खारतूम के हवाई अड्डे बंद कर अंतर्राष्‍ट्रीय उड़ाने निलंबित कर दी गई हैं। इंटरनेट और फोन लाइनें भी बंद कर दी गई हैं।

अमेरिका ने सूडान में तख्तापलट का किया विरोध, आर्थिक मदद पर लगाई रोक

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने सूडान में तख्तापलट के बाद उसे दी जाने वाली 70 करोड़ डॉलर की आर्थिक मदद सोमवार को रोक दी। सूडान की सेना ने सोमवार को तख्तापलट कर सत्ता अपने हाथ में ले ली थी और प्रधानमंत्री तथा सत्ता हस्तांतरण सरकार के अन्य अधिकारियों को हिरासत में ले लिया था। अमेरिका के कई अधिकारियों ने इसकी निंदा की है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि खार्तूम में मौजूदा घटनाक्रम की समीक्षा लंबित होने के मद्देनजर सहायता के पूर्ण पैकेज पर ‘‘रोक’’ लगाई जाती है।

प्राइस ने प्रधानमंत्री अब्दुल्ला हमदोक सहित गिरफ्तार किए गए सभी लोगों को तत्काल रिहा करने की मांग की है। उन्होंने कहा, ‘‘असैन्य सत्ता हस्तांतरण सरकार को तत्काल बहाल करें। वह सूडान के लोगों की इच्छा का नेतृत्व करते हैं, जिसका उन्हें मिले समर्थन से पता चलता है।’’

Related posts

Leave a Comment