सूडान में संघर्षरत सेना और अर्द्धसैनिक बलों के बीच संघर्ष विराम की चर्चा फिर शुरू होगी

सूडान में संघर्षरत सेना और अर्द्धसैनिक बलों के बीच संघर्ष विराम की चर्चा फिर शुरू होगी

सूडान में संघर्षरत सेना और अर्द्धसैनिक बलों के बीच संघर्ष विराम की बातचीत आज जेद्दाह में फिर शुरू होगी। दोनों पक्ष ने सऊदी अरब और अमरीका की मध्‍यस्‍थता से एक सप्‍ताह तक चली वार्ता के बाद गुरूवार को प्रतिबद्धता की घोषणा पर हस्‍ताक्षर किए थे।

इस बीच संघर्ष विराम की वार्ता से पहले सूडान की राजधानी खारतूम और अन्‍य शहरों में सेना और अर्द्धसैनिक बलों के बीच लडाई जारी है। ओमडरमन शहर में गोलीबारी में सूडान की सबसे लोकप्रिय गायिका सादेन गारदूद मारी गई हैं।

सूडान की सेना और अर्द्धसैनिक बलों के बीच लगभग एक महीने पहले झडपें शुरू हुई थी। अब तक इस संघर्ष में सैकडों लोग मारे जा चुके हैं और लगभग दो लाख लोग अपना घर छोडकर पडोसी देशों में भाग गए हैं। लगभग सात लाख लोग देश के भीतर ही विस्‍थापित हुए हैं। अंतर्राष्‍ट्रीय सहायता संगठनों के देश छोडने के बाद खाद्य पदार्थों की कमी हो गई है। चिकित्‍सा सहायता मुहैया कराने वाले अंतर्राष्‍ट्रीय संगठन डॉक्‍टर्स विदाउट बॉर्डर्स ने आगाह ‍किया है कि बच्‍चों के लिए हालात बिगड सकते हैं।

सूडान के नागरिक विमानन प्राधिकरण ने कहा है कि अंतर्राष्‍ट्रीय उडानों के लिए हवाई क्षेत्र 31 मई तक बंद रहेगा लेकिन मानवीय सहायता और लोगों को देश से बाहर निकालने में जुटी उडानों पर इस पाबंदी से छूट रहेगी।

Related posts

Leave a Comment