संस्थागत निवेशकों के लिए एलआईसी का आई.पी.ओ. आज से खुलेगा

संस्थागत निवेशकों के लिए एलआईसी का आई.पी.ओ. आज से खुलेगा

जीवन बीमा निगम का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम-आईपीओ आज संस्‍थागत निवेशकों के लिए खुल रहा है। आम जनता के लिए यह चार मई से नौ मई तक उपलब्ध रहेगा। एलआईसी आईपीओ 17 मई को शेयर बाज़ारों में सूचीबद्ध किया जाएगा।

देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी का आईपीओ मूल्‍य 902 रूपये से लेकर 949 रूपया प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। निवेशक कम से कम 15 शेयरों या इसके गुणक में निवेश कर सकते हैं। एलआईसी ने खुदरा निवेशकों और पात्र कर्मचारी श्रेणी को 45 रूपये प्रति शेयर की छूट दी है। पॉलिसी धारक श्रेणी में 60 रूपये प्रति शेयर की छूट मिलेगी।

सरकार एलआईसी में 22 करोड़ 13 लाख शेयर ब्रिकी के माध्‍यम से अपनी साढ़े तीन प्रतिशत हिस्सेदारी का विनिवेश कर रही है।

Related posts

Leave a Comment