श्रीनगर के बेमिना क्षेत्र में पिछले सप्‍ताह पुलिस पर हुए हमले से जुड़े तीन हाइब्रिड आतंकवादी जम्‍मू कश्‍मीर में गिरफ्तार

श्रीनगर के बेमिना क्षेत्र में पिछले सप्‍ताह पुलिस पर हुए हमले से जुड़े तीन हाइब्रिड आतंकवादी जम्‍मू कश्‍मीर में गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने श्रीनगर के बेमिना इलाके में पिछले सप्ताह एक पुलिस कर्मी पर हमले में शामिल तीन हाइब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया है। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक आर आर स्वाईं ने बताया कि 9 दिसंबर को घर लौट रहे कांस्टेबल मोहम्मद हफीज चक पर इन आतंकवादियों ने हमला किया था।

हाइब्रिड आतंकी ऐसे स्थानीय युवक होते हैं, जिनका पुराना आपराधिक रिकार्ड नहीं होता। ये स्थानीय युवक हथियार लेकर आते हैं और हमला करके फरार हो जाते हैं तथा सामान्य जीवन जीने लगते हैं, इनकी पहचान मुश्किल हो जाती है।

पुलिस महानिदेशक ने बताया कि पाकिस्तान में सक्रिय आतंकवादी अर्जुमंद उर्फ हमजा बुरहान ने इस हमले की साजिश रची थी और उसने स्थानीय सरगना दानिश अहमद मल्ला से संपर्क बनाकर कांस्टेबल पर हमला करवाया था।

आर आर स्वाई ने कहा कि मल्ला भी कांस्टेबल के इलाके में रहता था और उसने दो अन्य हाईब्रिड आतंकवादियों को भर्ती कर लिया था। पूछताछ के दौरान इन आतंकवादियों ने उनके निशाने पर रहने वाले व्यक्तियों की सूची के बारे में जानकारी दी जिसमें अन्य लोगों के अलावा ज्यादातर पुलिस कर्मी थे।

Related posts

Leave a Comment