विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, पीएम मोदी के व्यावहारिक दृष्टिकोण ने भारत-अमेरिका संबंधों को रूपांतरित करने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई

विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, पीएम मोदी के व्यावहारिक दृष्टिकोण ने भारत-अमेरिका संबंधों को रूपांतरित करने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई

विदेश मंत्री सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के व्यावहारिक दृष्टिकोण ने पिछले आठ वर्ष में भारत और अमेरिका के संबंधों को रूपांतरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। डॉ. जयशंकर कल न्यूयॉर्क में कोलंबिया यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल एंड पब्लिक अफेयर्स में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी पर किसी तरह का वैचारिक भार नहीं रहा है और इसी वजह से बीते आठ साल के दौरान भारत तथा अमेरिका के संबंध और अधिक प्रगाढ़ हुए हैं। उन्‍होंने कहा कि वर्तमान में दोनों देशों के बीच संबंध एक अलग स्‍तर पर पहुंच चुके हैं।

विदेश मंत्री सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर इन दिनों संयुक्त राष्ट्र महासभा के 77वें सत्र में भाग लेने के लिए अमेरिका में हैं।

Related posts

Leave a Comment