लोकसभा ने वित्‍त विधेयक 2022 पारित कर दिया

लोकसभा ने वित्‍त विधेयक 2022 पारित कर दिया

लोकसभा ने वित्‍त विधेयक 2022 पारित कर दिया है। सदन में हुई बहस का जवाब देते हुए वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा कि विधेयक में शामिल कर प्रस्‍ताव करदाताओं पर न्‍यूनतम बोझ डालते हैं। करदाताओं के फेसलेस मूल्‍यांकन के बारे में वित्‍त मंत्री ने कहा कि इससे संबंधित संशोधनों का लक्ष्‍य खामियां दूर करना और करदाताओं को वीडियो कॉंफ्रेंस के जरिए विवादों का समाधान करने के लिए मंच प्रदान करना है। नियमों के पूर्व प्रभाव से संशोधन के बारे में वित्‍त मंत्री का कहना था कि इसका लक्ष्‍य दुरुपयोग रोकना और करदाताओं को अपनी आय घोषित करने तथा बिना जुर्माने के कर अदा करने का अवसर प्रदान करना है। जीएसटी को युक्तिसंगत और सरल बनाने के बारे में श्रीमती निर्मला सीतारामन ने कहा कि यह प्रक्रिया जारी है और जीएसटी परिषद इस पर काम कर रही है।

ईंधन के मूल्‍यों में बढोतरी के बारे में उन्‍होंने कहा कि यूक्रेन युद्ध का प्रभाव पडा है और यह अंतर्राष्‍ट्रीय धारणा है। लोकसभा में विधेयक पारित होने से सरकार अगले महीने से केन्‍द्रीय बजट के प्रावधान लागू कर सकेगी।

Related posts

Leave a Comment