भारतीय रेलवे त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए आज से विशेष रेलगाड़ियां चला रही है। रेलवे ने आज से 21 नवम्बर के बीच 1500 विशेष रेलगाडियां चलाने की योजना बनाई है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी मध्य रेलवे राजेश कुमार ने बताया है कि विशेष रेलगाड़ियों का परिचालन शुरू किया गया है।
आने वाले त्यौहारों के अवसर पर भारतीय रेल ने यात्रियों की सुविधा के लिए व्यापक तैयारी की है। इसी कड़ी में हमलोगों ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। पूर्व-मध्य रेलवे के लिए नई दिल्ली, आनंद विहार से मुजफ्फरपुर, दरभंगा, बरौनी, सहरसा एवं जयनगर के लिए फेस्टिवल्स स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। साथ ही साथ हमलोग हटिया से गोरखपुर के लिए भी एक स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने जा रहे हैं और सियालदह से हरिद्वार के लिए भी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। ये जितनी भी हमारी स्पेशल ट्रेनें हैं, ये पूर्णतः आरक्षित हैं। तो यात्रियों से निवेदन है कि वे अग्रिम में ही इन रेलगाड़ियों में अपना आरक्षण करा लें।