रूस में कल एक लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से तेरह लोगों की मृत्यु हो गयी। यह हादसा रूस के बंदरगाह शहर येस्क में विमान का इंजन फेल होने के कारण हुआ। रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि एसयू-34 लड़ाकू विमान के गिरने के बाद उसमें आग लग गई।
स्थानीय मीडिया की खबरों में कहा गया है कि जिस नौमंज़िला इमारत पर यह विमान गिरा था, उसमें से 68 लोगों को बचा लिया गया है। उन्नीस घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
येस्क शहर यूक्रेन से लगी सीमा पर अज़ोव समुद्र तट पर स्थित है। रूस की जांच समिति ने कहा है कि उसने एक अपराधिक मामला दर्ज किया है और जांच दलों को दुर्घटनास्थल पर भेजा है।