यूक्रेन ने कहा है कि रूस ने सघन आबादी वाले शहरों पर हमले तेज कर दिये हैं। यूक्रेन के नेताओं ने इसे ज़बरदस्त आतंकी कार्रवाई बताया है। राष्ट्रपति वलोदि्मीर ज़ेलेंस्की ने कहा कि खारकीव में सेट्रल स्क्वॉयर पर हमले और राजधानी कीव में एक टीवी टॉवर पर बमबारी के लिए रूस को कोई भी माफ नहीं करेगा और इन हमलों को भूलाया नहीं जा सकेगा। टीवी टावर पर हुए हमले में पांच लोग मारे गए हैं। एक टीवी कंट्रोल रूम और बिजली उप-केन्द्र को भी नुकसान हुआ है।
राष्ट्रपति कार्यालय ने कल बाबी यार होलोकॉस्ट स्मारक स्थल पर भी मिसाइल हमले की भी सूचना दी है। खारकीव में प्रशासनिक भवन पर हुए मिसाइल हमले में कम से कम छह लोग मारे गए हैं। स्लोवेनिया के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि खारकीव में उसके वाणिज्य दूतावास नष्ट कर दिया गया है।
ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि पिछले दो दिनों में घने आबादी वाले शहरी क्षेत्रों में रूस के हवाई और तोपखाने के हमले बढ़े हैं। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने 136 नागरिकों की मौत की पुष्टि की है।