राष्ट्र आज कारगिल विजय दिवस की 22वीं वर्षगांठ मना रहा

राष्ट्र आज कारगिल विजय दिवस की 22वीं वर्षगांठ मना रहा

राष्‍ट्र आज करगिल विजय दिवस की 22वीं वर्षगांठ मना रहा है और इस अवसर पर युद्ध में शहीद हुए वीरों का स्‍मरण कर रहा है। आज के दिन 1999 में भारतीय सेनाओं ने ऑपरेशन विजय के तहत करगिल क्षेत्र पाकिस्‍तानी सेना समर्थित घुसपैठियों से खाली कराया था।

राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविन्‍द लद्दाख के द्रास क्षेत्र में करगिल समर स्‍मारक पहुंच रहे हैं जहां वे करगिल संघर्ष में शहीद हुए सैनिकों के अदम्‍य साहस और बलिदान के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

लद्दाख की अपनी दूसरी यात्रा पर, भारत के राष्ट्रपति और भारतीय सशस्त्र बलों का सर्वोच्च कमांडर राम नाथ कोविंद कारगिल विजय दिवस की 22वीं वर्षगांठ में भाग लेंगे। वह द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक का दौरा करने और कारगिल विजय दिवस समारोह में भाग लेने वाले पहले राष्ट्रपति होंगे। भारत इस वर्ष बांग्लादेश मुक्ति की स्वर्णिम विजय भी मना रहा है। 1971 (इकहत्तर) के युद्ध में भारतीय सशस्त्र बलों की स्वर्णिम विजय के राष्ट्रव्यापी स्मरणोत्सव के हिस्से के रूप में, सुबह द्रास में युद्ध स्मारक पर एक विजय मशाल प्राप्त की जाएगी और उसके बाद कारगिल विजय दिवस समारोह होगा। कल शाम को कारगिल युद्ध के नायक परम वीर चक्र कैप्टन विक्रम बत्रा पर आधारित शेरशाह फिल्म का ट्रेलर रिलीज करते हुए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने फिल्म निर्माताओं से ऐसी और फिल्म बनाने की अपील की। द्रास स्थित स्मारक पर शहीदों की याद में अपनों ने दिया जलाकर याद किया।

प्रमुख रक्षा अध्‍यक्ष बिपिन रावत भी द्रास में करगिल के शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित करेंगे। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह नई दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय युद्ध स्‍मारक पर शहीदों को पुष्‍पांजलि अर्पित करेंगे।

करगिल युद्ध के महान शूरवीरों ने भारत की रक्षा का स्वर्णिम अध्याय अपनी शौर्य, पराक्रम और बलिदान से लिखा है। कठिन और प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद भारतीय सेना ने करगिल में जो विजय प्राप्त की, वह अपने-आप में अतुलनीय है। मैं करगिल युद्ध में वीर गति प्राप्त करने वाले सभी वीर सैनिकों के परिवारों को फिर से ये भरोसा देना चाहता हूं यह देश उनके बलिदान को, उनकी स्मृति को कभी नहीं भूल सकता। दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक हमारी इस प्रतिबद्धता का प्रतीक है। अमर चक्र पर जल रही अमर ज्योति भारतीय सेना के पराक्रम और बलिदान की अग्निसाक्षी है।

ट्वीट संदेश में भारतीय सेना ने कहा है कि करगिल विजय दिवस करगिल युद्ध के दौरान भारतीय सैनिकों के साहस और वीरता का प्रतीक है। भारतीय सेना के साहसी वीरों ने अदम्‍स साहस का परिचय देते हुए पाकिस्‍तानी घुसपैठियों को खदेडने में सफलता प्राप्‍त की थी।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि करगिल विजय दिवस हमारे सशस्‍त्र बलों की बहादुरी और धैर्य का ऐसा प्रतीक है, जिसे पूरे विश्‍व ने देखा है। मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने करगिल के वीरों को नमन है।

Related posts

Leave a Comment