राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज पुणे के खडगवासला में एनडीए के 145वें बैच की पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज पुणे के खडगवासला में एनडीए के 145वें बैच की पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज पुणे के खडगवासला में राष्‍ट्रीय रक्षा अकादमी-एनडीए के 145वें बैच की पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया। राष्‍ट्रपति ने रक्षा कर्मियों को प्रशिक्षित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए एनडीए की सराहना की। उन्‍होंने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि कैडेट समर्पण और वीरता की सशस्‍त्र सेनाओं की परंपराओं को आगे बढाएंगे। उन्‍होंने कहा कि इस परेड में शामिल महिला कैडेट महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है। उन्‍होंने कहा कि वसुधैव कुटुंबकम हमारी संस्‍कृति है और सेना देश में शांति, स्थि‍रता और समृद्धि को बढ़ावा देने में पूरी तरह सक्षम है।

परेड में 353 कैडेटों ने हिस्‍सा लिया जिनमें 12 विदेशी कैडेट शामिल है। राष्‍ट्रपति अकादमी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर एक विशेष डाक टिकट और सिक्‍का भी जारी करेंगी। इसके बाद पदक विजेताओं और विदेशी कै‍डेटों तथा कैडेटों के माता-पिता से उनकी बातचीत का कार्यक्रम है। श्रीमती मुर्मु पाचवीं बटालियन के भवन की आधारशिला भी रखेंगी।

Related posts

Leave a Comment