रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की ऑस्‍ट्र्रेलिया के रक्षामंत्री पीटर डटन के साथ द्विपक्षीय बैठक हुई

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की ऑस्‍ट्र्रेलिया के रक्षामंत्री पीटर डटन के साथ द्विपक्षीय बैठक हुई

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज नई दिल्‍ली में ऑस्‍ट्र्रेलिया के रक्षामंत्री पीटर डटन के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के बाद राजनाथ सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि बातचीत सार्थक रही। उन्‍होंने कहा कि बैठक में क्षेत्रीय मुद्दों के साथ द्विपक्षीय रक्षा सहयोग और दोनों देशों की सेनाओं के बीच सैन्‍य सहयोग बढ़ाने, रक्षा सम्‍बंधी जानकारी का आदान-प्रदान बढ़ाने, उभरती रक्षा प्रौद्योगिकी में सहयोग और परस्‍पर लॉजिस्‍टिक्‍स समर्थन पर चर्चा हुई।

रक्षामंत्री ने कहा कि भारत समूचे क्षेत्र की सुरक्षा और वृद्धि के लिए ऑस्‍ट्रेलिया के साथ साझेदारी प्रगाढ़ करने को प्रतिबद्ध है। उन्‍होंने कहा कि भारत और ऑस्‍ट्रेलिया की साझेदारी स्‍वतंत्र, मुक्‍त, समावेशी और नियम आधारित हिंद-प्रशांत क्षेत्र के साझा दृष्टिकोण पर आधारित है। रक्षामंत्री ने कहा कि भारत-ऑस्‍ट्रेलिया व्‍यापक रणनीतिक साझेदारी की पूरी क्षमता का उपयोग करने के लिए दोनों देश मिलकर काम करने को उत्‍सुक हैं।

दोनों पक्षों ने इस बात पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की कि ऑस्‍ट्रेलिया 2020 में मालाबार अभ्‍यास में शामिल हुआ। इस संदर्भ में भारत ने इस वर्ष मालाबार अभ्‍यास में ऑस्‍ट्रेलिया की भागीदारी जारी रहने पर भी संतोष व्‍यक्‍त किया। राजनाथ सिंह ने ऑस्‍ट्रेलिया के रक्षामंत्री को आत्‍मनिर्भर की दिशा में हाल के प्रयासों और भारत में बढ़ते नवाचार की जानकारी दी। उन्‍होंने रक्षा विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में मिलकर काम करने के अवसरों पर भी चर्चा की।

Related posts

Leave a Comment