यूपी पुलिस के आतंकरोधी दस्‍ते ने प्रतिबंधित PFI गुट के कार्यालय और ठिकानों पर छापेमारी की

यूपी पुलिस के आतंकरोधी दस्‍ते ने प्रतिबंधित PFI गुट के कार्यालय और ठिकानों पर छापेमारी की

यूपी पुलिस के आतंकरोधी दस्‍ते ने प्रतिबंधित पीएफआई गुट के कार्यालय और ठिकानों पर छापेमारी की। राज्‍यभर में यूपी पुलिस द्वारा चलाए गए एक दिन के अभियान में 70 लोगों को हिरासत में लिया गया और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आतंकरोधी दस्‍ते के 30 दलों ने राज्‍य के दस जिलों में एक दिन का अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान वाराणसी में दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं।

पीएफआई के विरूद्ध चलाए गए पहले के अभियानों में उत्‍तर प्रदेश पुलिस ने इस प्रतिबंधित गुट से संबंधित दो सौ 11 लोगों की पहचान की थी। आज की छापेमारी इन्‍हीं संदिग्‍धों की तलाश में की गई थी।

Related posts

Leave a Comment