यूक्रेन में रूस के रॉकेट हमले से यात्री रेलगाडी में आग लगी, 22 की मृत्यु

यूक्रेन में रूस के रॉकेट हमले से यात्री रेलगाडी में आग लगी, 22 की मृत्यु

यूक्रेन के चेपलीन शहर में रूस के रॉकेट हमले से यात्री रेलगाडी में आग लग गई और इस हादसे में 22 लोगों की मृत्यु हो गई तथा कई घायल हो गए। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को वीडियो कांफ्रेंस से सम्बोधित करते हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति वैलोदिमीर जेलेंस्की ने यह जानकारी दी। यूक्रेन ने कल अपना स्वाधीनता दिवस मनाया था। वैलोदिमीर जेलेंस्की ने इससे पहले आशंका व्यक्त की थी कि रूस उसके स्वाधीनता दिवस समारोह में बाधा डाल सकता है। उन्होंने रूस के सैन्यबलों पर जैपोरेजिया परमाणु संयंत्र को युद्ध क्षेत्र में बदलने का आरोप लगाया था और कहा था कि परमाणु संयंत्र को खतरा होने से यूरोप सहित दुनिया को विकिरण के खतरे की ओर धकेल दिया है।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने सुरक्षा परिषद की बैठक में बताया कि युद्ध की वजह से यूक्रेन और अन्य देशों के लाखों लोग अत्यंत गरीबी की मार झेल रहे हैं।

Related posts

Leave a Comment