मौसम विभाग ने दक्षिणी गुजरात और सौराष्ट्र के तटीय जिलों में अगले दो दिनों के लिए मूसलाधार बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात गुलाब के कारण दक्षिण गुजरात के उपर कम दबाव का क्षेत्र बना है जिसके अगले 24 घंटे में चक्रवात में तब्दील होने की आशंका है। मछुआरों को दो अक्तूबर तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। चक्रवात को ध्यान में रखते हुए गुजरात समुद्री बोर्ड ने सभी बड़े और छोटे बंदरगाहों के लिए तीसरे नम्बर की चेतावनी जारी की है। राज्य के सभी 13 तटीय जिलों को अगले दो दिनों के लिए अलर्ट पर रखा गया है।
इस बीच, दक्षिणी गुजरात और सौराष्ट्र के तटीय इलाकों- अमरेली, भावनगर, गीर सोमनाथ, भरूच, नवसारी, वलसाड और तापी में मूसलाधार बारिश हुई जिस कारण कई जगहों पर पानी भर गया। राज्य के भादर, उकाई और मच्छू जैसे कई बांधों का जल स्तर सामान्य से अधिक हो गया है।