बांग्लादेश के सिलहट में महिला एशिया कप टी ट्वेंटी क्रिकेट में आज भारत का मुकाबला थाईलैंड से होगा। मैच भारतीय समयानुसार दिन के एक बजे शुरू होगा। भारत ग्रुप स्तर के पांच मैचों से आठ अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर है। पिछले मैच में उसने बंगलादेश को हराया था।
थाईलैंड की टीम ने अपने दोनों शुरूआती मैच हारने के बाद, तीन मैचों में जीत हासिल की है। पिछले मैच में उसने मलेशिया को हराया था।