अंजुमन इंतजामिया मस्जिद समिति ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में भारतीय पुरातत्व विभाग (एएसआई) से सर्वेक्षण कराने के वाराणसी जिला न्यायालय के 21 जुलाई के आदेश को आज इलाहाबाद उच्च न्यायालय में चुनौती दी।
उच्चमतम न्यायालय ने कल अपने आदेश में कहा था कि ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में 26 जुलाई शाम पांच बजे तक एएसआई का सर्वेक्षण नहीं कराया जाएगा। उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा था कि इस बीच मस्जिद समिति जिला न्यायालय के आदेश के खिलाफ इलाहाबाद उच्च न्यायालय में अपनी याचिका लेकर जाएगी।
एक याचिकाकर्ता राखी सिंह ने आज सवेरे इलाहाबाद उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है कि उनका पक्ष सुने बगैर कोई आदेश पारित न किया जाए।