भारत में वित्‍त वर्ष 2021-22 में 26 लाख नए डीमैट खाते प्रतिमाह खोले गए: निर्मला सीतारमण

भारत में वित्‍त वर्ष 2021-22 में 26 लाख नए डीमैट खाते प्रतिमाह खोले गए: निर्मला सीतारमण

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि भारत में वित्‍त वर्ष 2021-22 में 26 लाख नए डीमैट खाते प्रतिमाह खोले गए। वर्ष 2020-21 में इनकी संख्‍या 14 लाख प्रतिमाह और वर्ष 2019-20 में सात लाख प्रतिमाह थी। इससे युवा निवेशकों में जोखिम उठाने और इसके लिए तैयार रहने का पता चलता है।

निर्मला सीतारमण ने मुंबई में आज राष्ट्रीय प्रतिभूति निक्षेपागार लिमिटेड-एनएसडीएल के रजत जयंती समारोह को संबोधित किया। उन्‍होंने क‍हा कि भारत का भविष्‍य उज्‍ज्‍वल है। निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि के धन्‍यवाद देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जन धन योजना का शुभारंभ किया था।

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड-सेबी और एनएसडीएल के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारतीय खुदरा निवेशकों के हितों का पूरा ध्‍यान रखा जा रहा है।

वित्‍त मंत्री ने निवेशकों की जागरूकता बढाने के लिए मार्केट का एकलव्‍य कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया।

Related posts

Leave a Comment