भारत ने मानवीय सहायता के अन्तर्गत चिकित्सा आपूर्ति आज अफगानिस्तान को भेजी। इन दवाओं को काबुल में विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधियों को सौंपा जाएगा और काबुल के इंदिरा गांधी बाल अस्पताल में भेजी जाएंगाी। राहत सामग्री उसी विमान से भेजी गई, जिसमें कल अफगानिस्तान में फंसे 104 लोगों को भारत लाया गया था। उड़ान में 10 भारतीयों और 94 अफगान नागरिकों को लाया गया, जिनमें अफगान अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य भी शामिल थे। इस विमान में गुरु ग्रंथ साहिब की दो प्रतियां और कुछ प्राचीन हिंदू पांडुलिपियां भी लाई गईं हैं।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि ऑपरेशन देवी शक्ति के अर्न्तगत अब तक कुल 6 सौ 69 लोगों को अफगानिस्तान से निकाला गया है। इसमें 4 सौ 48 भारतीय और 2 सौ 6 अफगान हैं, जिसमें अफगान हिंदू और सिख अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य शामिल हैं। इस वर्ष अगस्त के महीने में 4 सौ 38 भारतीयों सहित कुल 5 सौ 65 लोगों को अफगानिस्तान से निकाला गया था।