बहरीन में चल रहे एशियन यूथ गेम्स में, भारत ने कुश्ती के एक पारंपरिक स्वरूप कुराश में दो और पदक जीते, जिससे इस खेल में पदकों की संख्या बढ़कर तीन हो गई। पुरुषों के 83 किलोग्राम वर्ग में अरविंद ने कांस्य पदक जीता। कुराश स्पर्धा में भारत ने चार सदस्यीय टीम भेजी है। रविवार को महिलाओं के 70 किलोग्राम वर्ग में ख़ुशी ने कांस्य पदक जीतकर भारत को पहला पदक दिलाया था। 31 अक्तुबर को संपन्न हो रहे एशियन यूथ गेम्स में कुल 222 एथलीट भाग ले रहे हैं।
भारत ने बहरीन में एशियाई युवा खेलों में कुश्ती की कुराश स्पर्धा में दो और पदक जीते
