भारत और र्किगिज गणराज्‍य विकास परियोजनाओं में सहयोग के लिए बीस करोड अमेरिकी डॉलर की ऋण सुविधा पर सहमत

भारत और र्किगिज गणराज्‍य विकास परियोजनाओं में सहयोग के लिए बीस करोड अमेरिकी डॉलर की ऋण सुविधा पर सहमत

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि किर्गिज गणराज्य के विदेश मंत्री रुसलान कजाकबायेव के साथ उनकी सौहार्दपूर्ण और रचनात्मक बातचीत हुई है। अपने ट्वीट में उन्‍होंने कहा कि दोनों देश विभिन्‍न विकास परियोजनाओं के लिए 20 करोड़ अमरीकी डॉलर की ऋण सुविधा पर सहमत हुए हैं। विदेश मंत्री ने कहा कि दोनों देश उच्च प्रभाव वाली सामुदायिक परियोजनाओं को निष्पादित करने पर भी सहमत हुए हैं। दोनों नेताओं ने भारतीय छात्रों को शीघ्र यात्रा अनुमति दिए जाने और उदार वीजा व्यवस्था की आवश्यकता पर चर्चा की।

विदेश मंत्री किर्गिज गणराज्य के राष्ट्रपति से भी मिलेंगे। डॉक्‍टर एस० जयशंकर ने कहा है कि भारत और किर्गिस्तान के बीच विकास में सहयोग धीरे-धीरे दोनों देशों के मजबूत संबंधों के आधार स्तंभ के रूप में उभरा है। विदेशमंत्री मंगलवार और बुधवार को आर्मेनिया जाएंगे।

Related posts

Leave a Comment