ब्रिटेन में बोरिस जॉनसन ने प्रधानमंत्री पद की दौड़ से हटने की घोषणा की है। कल रात एक बयान में उन्होंने कहा कि वे पार्टी की एकता के हित में अलग हो रहे हैं। बोरिस जॉनसन के फैसले के बाद ऋषि सुनक ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री बनने के और निकट आ गए हैं।
बोरिस जॉनसन को लगभग 59 पार्टी सांसदों का समर्थन मिला है। अब यह देखना होगा कि यह समर्थन ऋषि सुनक और पेनी मॉर्डंट के बीच कैसे विभाजित होता है। अबतक सुनक को 144 और पेनी मॉर्डंट को 23 सांसदों का समर्थन प्राप्त है।
ब्रिटेन के स्थानीय समय दो बजे तक दोनों उम्मीदवारों के बीच मुकाबले का फैसला हो जाएगा। जिस उम्मीदवार को पार्टी सांसदों का अधिकतम वोट मिलता है वह पार्टी नेता और फिर प्रधानमंत्री बनेगा। सांसदों का निर्णय सुनक के पक्ष में जाने की अधिक संभावना है। परिणाम आज शाम तक घोषित कर दिया जायेगा।