क्वालालम्पुर में मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में आज पीवी सिंधु, किदांबी श्रीकांत और एचएस प्रणय अपने-अपने मुकाबले खेलेंगे।
पुरूष सिंगल्स में एच एस प्रणॉय जापान के के0 निशिमोतो के सामने चुनौती पेश करेंगे, जबकि किदाम्बी श्रीकांत का मुकाबला इण्डोनेशिया के सी एदीनाता से होगा। महिला सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में पी वी सिंधू का सामना चीन की झांग यीमान से होगा।