बिहार सरकार की आर्थिक अपराध इकाई ने BPSC की प्रारंभिक परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में पटना में FIR दर्ज करायी

बिहार सरकार की आर्थिक अपराध इकाई ने BPSC की प्रारंभिक परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में पटना में FIR दर्ज करायी

बिहार में राज्य सरकार की आर्थिक अपराध इकाई ने बिहार लोकसेवा आयोग- (BPSC) की प्रारंभिक परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में पटना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। इकाई ने अब तक वीर कुंवर सिंह कालेज, आरा के प्राचार्य सहित पांच लोगों से पूछताछ की है। बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को पेपर लीक के बाद रद्द कर दी गई थी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इस मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन लोगों ने तुरन्‍त एक्‍शन लिया है और उसको जो पुलिस को हेंडओवर किया है, उसका जो भी जांच कर रहा है बहुत जल्‍दी जांच कर रहा है। जब कभी भी हर जिले में भेजा जाता है और कहीं किसी जगह से कोई लीक किया है कैसे लीक किया। पर जो परीक्षा देता है उसके हाथ में जाना है, तो यह बात देखना पडेगा किसने कौन गडबड़ी किया और इसको ये पूरा जांच करेंगे कि जो भी गडबड़ी किया उसपर एक्‍शन होगा और इसको बचाव के लिए और भविष्‍य में ताकि कोई कुछ इस तरह का नहीं कर सकें।

Related posts

Leave a Comment