बिहार में विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण के लिए नामांकन भरने का काम आज समाप्त हो जाएगा। कुल 243 सीटों में से 122 सीटों पर दूसरे चरण में 11 नवम्बर को वोट डाले जाएंगे। आज विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नाम वापस लेने की अंतिम तिथि भी है। चुनाव के दौरान काले धन के उपयोग तथा शराब, मादक पदार्थ और अन्य अनुचित सामग्रियों पर रोक लगाने के लिए राज्य की आर्थिक खुफिया इकाई सक्रिय हो गई है।
विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों के गश्ती दल और सर्विलांस टीम ने बड़े पैमाने पर शराब, मादक पदार्थ और मतदाताओं को मुफ्त में बांटी जाने वाली सामग्रियों को जब्त किया है। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों के गश्ती दलों और सर्विलांस टीम की ओर से आचार संहिता लागू होने के बाद अबतक 23 करोड़ 41 लाख से अधिक मूल्य की शराब जब्त की गयी है जबकि लगभग 17 करोड़ के ड्रग्स और नशीले पदार्थ भी पकड़े गए हैं। वहीं, चार करोड़ 19 लाख रुपए से अधिक की नकदी भी जब्त की गयी है। विधानसभा चुनाव को लेकर नियुक्त किए गए प्रेक्क्षकों ने पटना सहित अन्य जिलों में प्रत्याशियों को चुनावी खर्च के बारे में जागरूक करने के लिए कल बैठक बुलाई है।