बांग्‍लादेश में आज से बड़े स्‍तर पर कोविड टीकाकरण अभियान की शुरूआत

बांग्‍लादेश में आज से बड़े स्‍तर पर कोविड टीकाकरण अभियान की शुरूआत

बांग्‍लादेश ने कोविड रोधी टीके की दूसरी डोज देने के लिए आज से बड़े स्‍तर पर टीकाकरण अभियान की शुरूआत की। इस दौरान पिछले महीने पहला टीका लगवा चुके व्‍यक्तियों को टीके की दूसरी डोज दी जाएगी। यह अभियान 12 सितंबर तक चलेगा। टीकाकरण अभियान के दौरान लगभग 35 लाख लोगों को दूसरी डोज दिए जाने की संभावना है। टीकाकरण अभियान का पहला दौर सात से 12 अगस्‍त तक आयोजित हुआ था जिसमें लगभग 35 लाख लोगों को टीके लगाए गए थे।

इससे पहले प्रधानमंत्री शेख हसीना ने संसद में कहा था कि सरकार की हर महीने एक करोड़ लोगों को टीका लगाने की योजना है। बांग्‍लादेश ने अब तक एक करोड़ 96 लाख दस हजार लोगों को कोविड रोधी टीके की पहली डोज लगा दी है। पिछले रविवार तक 89 लाख 60 हजार लोगों को दोनों टीके लग चुके हैं।

Related posts

Leave a Comment