फेडरल रिजर्व ने ब्‍याज दर में 0.25 प्रतिशत अंक की कटौती की

फेडरल रिजर्व ने ब्‍याज दर में 0.25 प्रतिशत अंक की कटौती की

अमरीकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर में शून्‍य दशमलव दो पांच प्रतिशत अंकों की कमी की है। पिछले वर्ष दिसंबर के बाद से ब्‍याज दर में यह पहली कटौती है। अमरीका बढती बेरोजगारी और मंहगाई के कारण धीमी आर्थिक वृद्धि से जूझ रहा है। इस कटौती के बाद फेडरल फंड्स रेट अब चार से चार दशमलव दो पांच प्रतिशत के बीच हो गया है। पहले यह सवा चार प्रतिशत से साढ़े चार प्रतिशत के बीच था।

Related posts