फीफा फुटबॉल विश्वकप के फाइनल में आज फ्रांस और अर्जेंटीना आमने-सामने

फीफा फुटबॉल विश्वकप के फाइनल में आज फ्रांस और अर्जेंटीना आमने-सामने

कतर में फीफा फुटबॉल विश्व कप में आज रात साढे आठ बजे फाइनल मुकाबले में दो बार की चैंपियन अर्जेंटीना और वर्तमान चैंपियन फ्रांस आमने-सामने होंगे। प्रतियोगिता का रंगारंग समापन समारोह शाम सात बजे से शुरू होगा।

इससे पहले कल क्रोएशिया प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रहा।

क्रोएशिया फीफा फुटबॉल विश्व कप में तीसरे स्थान पर रहा। कल उसने जाएंट किलर मोरक्को को दो-एक से हराया। दोनों टीमों ने आक्रामक शुरूआत करते हुए पहले नौ मिनट में ही दो गोल कर दिए। सातवें मिनट में क्रोएशिया के जोस्‍को ग्‍वार्डिओल ने गोल कर टीम को बढ़त दिलाई थी। नौवें मिनट में मोरक्को के अशरफ दारी ने बराबरी का गोल किया। 42वें मिनट में मिस्‍लाव ने गोल कर क्रोएशियाई को निर्णायक बढ़त दिला दी। इसी के साथ पिछले 11 विश्व कप में तीसरा स्थान किसी यूरोपियन देश ने हासिल किया। 1978 में ब्राजील तीसरे स्थान पर आने वाली आखिरी लैटिन अमेरिकी टीम थी। 40 लाख से कम आबादी वाली क्रोएशिया पिछली बार उपविजेता थी और 1998 में तीसरे स्थान पर रही थी। वहीं, स्पेन, पुर्तगाल और बेल्जियम को मात देने वाला मोरक्को पहला अफ्रीकन देश है जो विश्‍वकप में चौथे स्‍थान पर रहा।

Related posts

Leave a Comment