प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान ने सशस्त्र बल चिकित्‍सा महाविद्यालय पुणे को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया

प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान ने सशस्त्र बल चिकित्‍सा महाविद्यालय पुणे को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया

प्रमुख रक्षा अध्‍यक्ष जनरल अनिल चौहान ने आज सशस्‍त्र बल चिकित्‍सा महाविद्यालय पुणे को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। पहली जुलाई 2022 से 30 जून 2023 के दौरान अनुकरणीय प्रतिबद्धता और सेवा के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया है। सशस्‍त्र बल चिकित्‍सा महाविद्यालय के निदेशक और कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल नरेन्‍द्र कोतवाल के साथ सूबेदार मेजर आर के सिंह ने जनरल चौहान से यह प्रमाण पत्र प्राप्‍त किया। इस अवसर पर सशस्‍त्र बल के सेवारत और सेवानिवृत पदाधिकारी भी मौजूद थे।

सशस्‍त्र बल चिकित्सा महाविद्यालय किसी भी देश के सशस्‍त्र बल द्वारा स्थापित एशिया का पहला चिकित्सा महाविद्यालय है। यह निरंतर भारत के तीन शीर्ष चिकित्सा महाविद्यालयों में शामिल रहा है।

General Anil Chauhan #CDS presented the 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐨𝐟 𝐃𝐞𝐟𝐞𝐧𝐜𝐞 𝐒𝐭𝐚𝐟𝐟 𝐔𝐧𝐢𝐭 𝐂𝐢𝐭𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 to the Armed Forces Medical College, Pune for their continued distinction, notable accomplishments and significant contributions by distinguished alumni, in providing… pic.twitter.com/FlnOB3nUem

— HQ IDS (@HQ_IDS_India) March 18, 2024

Related posts

Leave a Comment