प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व जलवायु शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज दो दिन की यात्रा पर दुबई के लिए रवाना होंगे। 28वां संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन-कॉप-28 12 दिसंबर तक होगा। इसमें एक सौ तीस से अधिक देशों के नेता भाग ले रहे हैं। कॉप-28 जलवायु परिवर्तन की साझा चुनौती से निपटने की रणनीति और सामूहिक प्रयासों पर चर्चा का मंच है।
संयुक्त अरब अमारात को उम्मीद है कि सम्मेलन में जीवाश्म ईंधनों के इस्तेमाल को कम करने और अनुकूलता पर वैश्विक लक्ष्यों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए नवीकरणीय ऊर्जा के इस्तेमाल को तीन गुना करने और 2030 तक ऊर्जा दक्षता को दोगुना करने पर समझौता हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सम्मेलन के दौरान कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।