प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि दोहा में कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी के साथ सार्थक बैठक की और दोनों देशों के संबंधों को मजबूत बनाने पर चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि उन्होंने भारत-कतर मित्रता को बढ़ावा देने के तरीकों पर मुख्य रूप से चर्चा की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच अन्य विषयों के अलावा व्यापार और निवेश, ऊर्जा तथा वित्त जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर बातचीत हुई।
प्रधानमंत्री मोदी संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा के बाद कतर की दो दिवसीय यात्रा पर कल शाम दोहा पहुंचे। कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद ने प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में रात्रिभोज दिया।
प्रधानमंत्री मोदी आज कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी से मुलाकात करेंगे और द्विपक्षीय, क्षेत्रीय तथा वैश्विक मुद्दों पर बातचीत करेंगे। संयुक्त अरब अमीरात में प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व सरकार सम्मेलन को भी संबोधित किया
हर सरकार अपने नागरिकों के प्रति अनेक दायित्वों से बंधी हुई है। टेक्नोलॉजी हर प्रकार से, चाहे वो नेगेटिव हो या पॉजिटिव, एक की-डीसेप्टर साबित हो रही है। टेरेरिज्म आए दिन एक नए स्वरूप के साथ मानवता के सामने नई चुनौती लेकर आ रहे हैं। क्लाइमेट से जुड़े चेलेंजेस भी समय के साथ और बड़े होते जा रहे हैं।
इससे, प्रधानमंत्री ने संयुक्त अरब अमीरात में पहले हिंदू मंदिर का भी उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और कतर के बीच ऐतिहासिक रूप से घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं।