प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज तड़के यूरोप की तीन दिन की यात्रा पर रवाना हुए। यात्रा के पहले चरण में वे बर्लिन जा रहे हैं जहां वे भारत- जर्मनी सहयोग को मजबूती देने के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वे जर्मनी के चांसलर ओलाफ शॉल्ज के साथ छठे भारत-जर्मनी अंतर सरकारी परामर्श में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री कल डेनमार्क जाएंगे और नॉर्डिक देशों के साथ कई उच्चस्तरीय वार्ताएं करेंगे। नॉर्डिक देशों में डेनमार्क के अलावा फिनलैंड, आईसलैंड, नॉर्वे और स्वीडन शामिल हैं। यात्रा के अंतिम चरण में बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी पेरिस पहुंचेंगे और फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों से मिलेंगे।
यात्रा पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने एक वक्तव्य में कहा कि उनकी जर्मनी यात्रा चांसलर शॉल्ज के साथ महत्वपूर्ण विचार विमर्श का अवसर उपलब्ध करायेगी।