प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी तथा प्रथम महिला जिल बाइडेन के आमंत्रण पर अगले महीने अमेरिका जायेंगे। अमेरिका यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी 22 जून को राजकीय भोज में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री की यात्रा दोनों देशों के बीच बढती सहभागिमा के महत्व को रेखांकित करती है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी टेक्नोलॉजी, व्यापार, उद्योग, शिक्षा, अनुसंधान, स्वच्छ ऊर्जा, रक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और लोगों के बीच संबंध घनिष्ठ करने जैसे आपसी हित के विभिन्न क्षेत्रों में मजबूत आपसी सहयोग की समीक्षा करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन के आमंत्रण पर अगले महीने अमेरिका जायेंगे
